देवास। महापौर सुभाष शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि काँग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में सरकार आतेे ही जनता के टेक्स सेे बनाए गए निगम प्रशासनिक भवन में महापौर कक्ष के आसपास तोड़ फोड की गई।
जिसकी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का प्रमुख हथियार हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया है। यह छोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन के बहाने तोडफ़ोड़ करने एवं गुंडागर्दी के माध्यम से धमकाने का कार्य कर रहे हैं।
अभी हाल ही में भाजपा ने शांतिपूर्ण तरीके से एस.पी. ऑफिस एवं नगर निगम कार्यालय में जनता के हित में गांधीवादी तरीके से आंदोलन किए हैं।
लेकिन काँग्रेस नगरीय निकाय के चुनाव को देखते हुए गांधीवादी तरीका भूल चुकी है और गुंडागर्दी एवं नौटंकी कर रही है। जिससे देवास नगर की जनता प्रभावित होने वाली नहीं है।

