जय शिव भोले बोल बम कांवड़ यात्रा का देवास में स्वागत
द्वारका मंत्री के भजनों पर झूम उठे कांवडिये
दिव्यांग कांवडिय़ा भाई रहा आकर्षण का केंद्र
देवास। धाराजी से जल भरकर उज्जैन तक जाने वाली जय शिव बोल बम कावड़ यात्रा के देवास आगमन पर भोपाल चौराहे पर विधायक मनोज चौधरी , भगवती सराय पर गुरु भक्त मित्र मंडल अखलेश श्रीवास एवं संघवी परिवार द्वारा सिंह द्वार के सामने भव्य स्वागत किया गया। बाबा रामदेव, महाकाल और माता रानी का सुंदर दरबार लगा कर खिचड़ी चाय और केले से कांवडियों का स्वागत किया गया। माता बहनों ने कांवड़ की पूजा कर आरती उतारी ।
इस अवसर पर भजन गायक द्वारका मंत्री ने धारा 370 और 35ए को खत्म करने पर भारत माता की जय घोष लगाकर हर्ष व्यक्त किया । भजन खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणीजा रा धनिया …जब से मिला है मुझे ये दरबार अपनी तो दुनिया बदल गई यार चांदी चांदी हो गई….. पर उपस्थित भक्तो ने जम कर नृत्य किया ओर माता रानी के जयकारे लगा कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया । धारा 370 और 35 ए को खत्म करने पर एक दूसरे को बधाइयां दी गई । यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का गीत पर उपस्थित भक्त समुदाय ने जमकर जश्न मनाया। यात्रा में संयोजक राजेन्द्र संघवी ,नरेंद्र केलवा ,माखन सिंह पटेल, विक्रम सिंह साथ चल रहे थे।
इस अवसर पर हिम्मत सिंह दरबार ,अशोक सोमानी ,शिवनारायण संघवी ,छोटू सोलंकी, मनीष भूतड़ा ,सुखदेव पाटीदार ,राजेश मामा सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे। उक्त जानकारी अखलेश श्रीवास एवं मनोज संघवी दी।

