देवास/ नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे जल शक्ति अभियान अन्र्तगत वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाना है। इस हेतु महापौर सुभाष शर्मा एवं आयुक्त संजना जैन द्वारा पौधारोपण स्थलो का निरीक्षण किया तथा सीवरेज योजना अन्र्तगत निर्माणाधीन ट्रीटमेंट प्लांटो के साथ ही औद्योगिक ईकाईयो मे सालिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया।
महापौर, आयुक्त द्वारा एसोसियेशन ऑफ इन्डस्ट्रीज के चेयरमेन अशोक खण्डेलिया के साथ एसोसियेशन के आफीस मे जल शक्ति अभियान अन्र्तगत ओद्योगिक क्षेत्रो मे वृक्षारोपण तथा सीवरेज योजना के ट्रीटमेंट प्लांट से उद्योगो को पानी सप्लाय पर चर्चा कर सहयोग चाहा गया।
महापौर, आयुक्त द्वारा औद्योगिक ईकाई टाटा कम्पनी के सालिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को देखा। कम्पनी प्लांट के वेस्ट से कम्पनी उपयोग हेतु गैस बनाई जाती है। भविष्य मे कम्पनी द्वारा नगर निगम से गीला कचरा क्रय कर उसे भी उपयोगी बनाकर गैस बनाने के काम मे लेगी। निरीक्षण मे ओद्योगिक क्षेत्र मे फायर स्टेशन, बिलावली मे निर्माणाधीन 12 एमएलडी सीवरेज प्लांट के परिसर मे पौधा रोपण करने के निर्देश संबंधितो को दिये गये।
अमृत योजना अन्र्तगत साकेत नगर एवं आदित्य नगर मे निर्मित हो रही दो पानी की टंकीयो तथा इसी योजना मे स्थानीय ऐरिना के विकास कार्य का निरीक्षण कर ऐरिना मे बाउंड्रीवाल निर्माण के क्षेत्र मे अतिक्रमणो को हटाने के भी निर्देश दिये गये। निरीक्षण मे निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, जगदीश वर्मा, विजय जाधव, निर्माण ऐजेंसिया के तकनिकी यंत्री उपस्थित रहे।

