विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी

देवास। यातायात नियमों की अवहेलना एवं उल्लंघन एक बड़ी ही जटिल सामाजिक समस्या है। इसी समस्या को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करने एवं इसके निराकरण के पहलुओ पर प्रकाश डालने हेतु देवास की प्रथम, यातायात टी.ई सुश्री सुप्रिया चौधरी को प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास द्वारा आमंत्रित किया गया।

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास के विद्यार्थियों को सुश्री सुप्रिया चौधरी ने वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रेजेंटेशन एवं वीडियोज के माध्यम से बतलाया की यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। आगे उन्होंने कहा कि अक्सर आगे निकलने की होड़ में वाहन चालक गति पर नियंत्रण खो देते हैं, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना हो जाती है इसलिए सीट बेल्ट और ISI मार्क वाले हेलमेट का उपयोग कर सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। जीवन अनमोल है। हमें अपना कर्त्तव्य निभाते हुए दूसरों के जीवन की रक्षा भी करना चाहिए। उन्होंने कहा की प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास आगे भी इस तरह के आयोजन जन-हित के लिए करते रहे है, साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य संसथान भी इससे प्रेरणा ले तथा इस दिशा में प्रयत्नशील रहे।

संस्था के निदेशक डॉ.अमिताभ जोशी ने संस्था कि और से देवास यातायात पुलिस का धन्यवाद किया और साथ ही उनके सामाजिक योगदान की सरहना करते कहा की हमारी संस्था भविष्य में भी ऐसे सामाजिक मुदो पर वयाख्यानमालाओं का आयोजन करती रहेगी। इस आयोजन में संस्था के करीब 200 विद्यार्थि एवं प्राध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. श्वेता पंडित ने करा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply