90 महिलाओं को दिया एलईडीपी का प्रशिक्षण

देवास। नाबार्ड एवं संस्था एसएमएस फाउण्डेशन के तत्वावधान में भौंरासा, सोनकच्छ एवं देवास में 90 महिलाओं को एलईडीपी का प्रशिक्षण अनिता भंवर, संगीता प्रजापति एवं विभिन्न ट्रेनरों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को कम्र्फटर, दोहर पर्दे एवं अन्य सजावटी वस्तुएं बनाना सिखाई गई। कार्यक्रम का समापन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री पटेल, अविनाश तिवारी डीडीएम नाबार्ड उपस्थित थे। अतिथियों ने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद का अवलोकन कर उनकी सराहना की। श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं अपने आप में सशक्त हैं, बस उन्हें बाहर निकलने की देर है। श्री तिवारी ने महिलाओं को नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। संस्था प्रमुख ऋतु व्यास ने उत्पादों की मार्केटिंग एवं भविष्य की रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष राठौर ने किया। संस्था की ओर से अनिल पीपाड़ा, रामकन्या मालवीय, राकेश मोथीया, पुष्पा सोलंकी, रेखा कोशल, रेखा नौरिया, उमा लोधी, सपना राउत एवं समस्त एलईडीपी की महिलाएं उपस्थित थीं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply