द लायन्स क्लब ऑफ़ देवास का द्वितीय संस्थापन समारोह संपन्न

देवास/ द लायंस क्लब ऑफ़ देवास का द्वितीय संस्थापन वर्ष 19-20 समारोह संपन्न हुआ।
जिसमे नए पदाधिकारियों में ला. मुनेन्द्र दर ने अध्यक्ष, ला. विजेंद्र उपाध्याय ने सचिव तथा ला. केसम लक्ष्मीपती राव ने कोषाध्यक्ष व ला. रजनीश अग्रवाल ने प्रथम उपाध्यक्ष , ला.अतुल सोनी ने द्वितीय उपाध्यक्ष, ला. किशोर असनानी ने तृतीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्य की शपथ ली।

बीते दिवस एक निजी होटल में आयोजित लायंस क्लब के इस कार्यक्रम में झोन चेयर पर्सन तथा पूर्व अध्यक्ष त्रिभुवंसिंह चावड़ा, पूर्व मंडलाध्यक्ष रमेश काबरा तथा झोन चेयर पर्सन चरणजीतसिंह रीन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इसके पश्चात् चावड़ा ने स्वागत भाषण दिया और विगत वर्ष की गतिविधियों का वाचन पूर्व सचिव संतोष विजयवर्गीय ने किया। साथ ही उन्होंने बताया कि लायंस साथी किशोर असनानी के विशेष प्रयासों से क्लब द्वारा रामनगर में एक उद्यान विकसित किया जा रहा है जिसके लिए लायंस इन्टरनॅशनल द्वारा चार लाख की धनराशी मंजूर की गई है।

इसके पश्चात् इंदौर से आये शपथ अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष रमेश काबरा ने सभी पदाधिकारियों के साथ नई कार्यकारिणी को सेवा कार्यों की शपथ दिलाई। शपथ पश्चात् नव मनोनीत अध्यक्ष ने आगामी वर्ष की कार्य योजना सामने रखी और कहा कि इस वर्ष स्थाई प्रकल्प के रूप में शहर को लायंस क्लब एक नेत्र चिकित्सालय की सौगात देने पर काम कर रहा है।
कार्यक्रम में समाजसेवी और खिलाड़ी वासुदेव असनानी तथा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष समाजसेवी राधेश्याम सोनी का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार मोहन वर्मा, वरिष्ठ लायन डॉ के के धूत, डॉ शर्मा, ला. ओ पी बंसल, ला. सुरेश शर्मा,ला. विशाल अग्रवाल, ला. प्रमोद गुप्ता, संदीप जैन सहित बड़ी संख्या में लायंस सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा हुआ।
कार्यक्रम का संचालन ला. अक्षय शर्मा ने किया व आभार ला. संतोष वियजवर्गीय ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply