प्रजापति ब्रह्मकुमारी बहनों ने कैदियों को बांधा रक्षा सूत्र

देवास। प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राज योग भवन कालानी बाग देवास द्वारा 14 अगस्त को राजोदा जेल में कैदियों को संस्था की मुख्य संचालिका प्रेमलता दीदी द्वारा राखी बांधी गई एवं संस्था का परिचय तथा राखी का महत्व मनीषा दीदी, हेमा बहन, पुनी बहन द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य ,सह जेल अधीक्षक राजेश बरखेडे व सुरेन्द्रसिंह आदि उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply