मप्र स्टेट बार काउंसिल के चुनाव 2 दिसम्बर को होंगे, मप्र के वकील चुनेंगे काउंसिल के 25 सदस्य, इंदौर से भी दावेदार

जबलपुर। मप्र स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। 25 सदस्यीय काउंसिल के लिए प्रदेश में इसी साल 2 दिसंबर को मतदान होगा। इस चुनाव में इंदौर से भी कई अधिवक्ता चुनाव मैदान में रहेंगे इन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

चुनाव की जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर प्रशांत दुबे व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नलिनी कांत वाजपेई ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 24 मई 2019 को कर दिया गया था। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए 22 अगस्त 2019 तय की गई थी, इसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2019 कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन सदस्यों ने अपना सनत वेरीफिकेशन व डिक्लेरेशन फॉर्म ऑनलाइन नहीं जमा करवाया है उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
इंदौर में हाई कोर्ट, जिला व तहसील अदालतों के करीब पांच हजार वकील काउंसिल के सदस्य हैं।

इंदौर से कई दावेदार

इस चुनाव में मध्य प्रदेश के तमाम जिलों से वकील मैदान में रहेंगे। इसी कड़ी में इंदौर से भी कई वकील यह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें मौजूदा सदस्य सुनील गुप्ता व विवेक सिंह के अलावा पुष्यमित्र भार्गव, जय हार्डिया, सीपी पुरोहित, विशाल रामटेके आदि शामिल है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply