श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न

देवास माहेश्वरी समाज देवास के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मूंदड़ा एवं उत्सव मंत्री दिनेश एम भूतड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री सांवलिया नाथ मंदिर को 21 कुंटल खुशबूदार फूलों से सुसज्जित कर फूल बंगला बनाया गया।
मंदिर में सांवलिया सेठ माता रानी तथा भोले बाबा को भी विशेष रुप से सुसज्जित किया गया था। इस अवसर पर हमेशा की तरह देवास के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री द्वारा उनकी पूरी टीम के माध्यम से भजनों की झड़ी लगाकर धर्म प्रेमी जनता को मंत्रमुग्ध किया तथा युवा महिलाओं एवं पुरुषों को नाचने पर मजबूर किया, सभी ने भजन संध्या का खूब आनंद लिया। रात्रि के ठीक 12 बजे नंद बाबा टोकरी में सिर पर धारण किए हुए छोटे से बालक को कृष्ण के रूप में लेकर आए । सखी संगठन की बहनों द्वारा छप्पन भोग लगाया तथा आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सभी समाज के बंधुओं ने परिवार सहित भजन संध्या एवं फूल बंगले का भरपूर आनंद लिया । मंदिर में एक चलित झांकी भी बनाई गई थी जिसे भी सभी ने खूब निहारा।
माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाढ़, सचिव सुरेश परवाल, महिला संगठन अध्यक्ष मंजू लाठी, सचिव चेतना महेश्वरी, युवा संगठन अध्यक्ष विपिन डागा, सचिव नितिन चांडक, सखी संगठन अध्यक्ष अमिता मालू, सचिव शशि चांडक ने सभी का आभार माना। इस अवसर पर देवास एवं आसपास के लगभग 15000 धर्म प्रेमियों ने दर्शन लाभ लिया दो डिजिटल स्क्रीन भी लगा रखी थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply