यादें में गायकों ने दी स्वरांजलि शहर के विशिष्टजनों का हुआ स्मृति सम्मान

देवास। मालव सुर संगम की अनूठी प्रस्तुति यादें का आयोजन आनंद हॉल में स्वरांजलि से आदरांजलि के साथ शहर के विशिष्ट दिवंगत व्यक्तित्वों की स्मृति में समाजसेवी एवं कलाकारों का सम्मान हुआ। 25 अगस्त को मालव सुर संगम द्वारा आयोजित यादें कार्यक्रम में स्व. तुकोजीराव पवार, स्व. नारायणदास मूंदड़ा, स्व. वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा, स्व. मदनलाल भास्कर, स्व. मदनमोहन व्यास को गायक शिव हरदेनिया उज्जैन, देवेन्द्र पंडित देवास , आर्या पुरोहित भोपाल, वाणी पुरोहित भोपाल, नुपुर कौशल इंदौर, डॉ. मोहम्मद शादाब उज्जैन, नरेश मालवीय भोपाल ने दर्द भरे नगमो के साथ स्वरंाजलि प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, राधेश्याम सोनी, राजकुमार चंदन, रवि जैन, मनीषा बापना के आतिथ्य में शहर के लोकप्रिय चिकित्सक समाजसेवी डॉ. डी.पी.श्रीवास्तव को स्व. वैद्य लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति सम्मान, डॉ. प्रमोद माहेश्वरी को स्व. नारायणदास स्मृति सम्मान, शिक्षाविद हेमंत वर्मा को स्व. मदनलाल भास्कर स्मृति सम्मान, अनूप जैन को तुकोजीराव पवार स्मृति सम्मान, कवि प्रभाकर शर्मा को स्व. मदनमोहन व्यास स्मृति सम्मान दिया।
कश्मीर पर विशेष प्रस्तुति पर राजकुमार चंदन द्वारा बनाई गई काव्यात्मक डाक्युमेंट्री दिखाई। कश्मीर बार्डर पर तैनात वीर जवानों से मिलने के लिए 11 वर्षो से मोटर सायकल से सदभावना यात्रा करने वाले अभिभाषक दीपक नाईक, शिरिष दुबे का सम्मान किया गया, साथ ही शहर के मेघावी बालक अंशुल दीपक सोनी के सीए बनने पर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पाश्र्व गायक मुकेेश, किशोर कुमार, मो. रफी, लता मंगेश्वकर, महेन्द्र कपूर के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने समां बांधा। अतिथियों का स्वागत चेतन उपाध्याय, हिमांंशु राठौर, श्याम दीक्षित, बसंत वर्मा, आकाश दुबे, मदन धाकड, आशीष निगम आदि ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, मनोज मूंदड़ा, हेमंत शर्मा, डॉ.देवेन्द्र राठौर, डॉ. एस के शुक्ला, समीर मूंदड़ा, रामेश्वर पटेल, प्रभाकर शर्मा, डॉ. बी.के. तिवारी, श्याम पाटिल, त्रिभुवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे। स्वागत भाषण राजकुमार चंदन ने दिया।
संचालन चेतन उपाध्याय एवं अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार आनंद कोठारी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply