सेन थाॅम एकेडमी में मिट्टी के गणेशजी का निर्माण

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 28.08.19, बुधवार को प्रथम पूजनीय गणेष की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया।
मिट्टी से गणेश की विभिन्न मुद्राओं पर आधारित मूर्तियाॅं बनाई गई।
इस मूर्तिकला निर्माण प्रक्रिया में 250 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी। अपनी श्रद्धा तथा भक्ति को मूर्ति के रूप में साकार करते सभी विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साह से परिपूर्ण लग रहे थे।
इको फ्रैन्डली गणेष मूर्तियों का निर्माण करवाने का उद्देष्य जन-जन में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक जागरूकता लाना है।
विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवने ने सभी देवास वासियों से मिट्टी की गणेश मूर्ति को अपने घरों में स्थापित करने की अपील की जिससे
पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि न पहुॅंचे तथा भक्ति भावना में शुद्धता व्याप्त रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply