देवास। प्रगति एथेलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित 3 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का समापन मनोज राजानी शहर कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीकांत उपाध्याय प्रेस क्लब अध्यक्ष, सुषमा अरोड़ा, मनीष सोलंकी, प्रेमनाथ तिवारी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
यह प्रतियोगिता तीन आयु समूह में आयोजित की गई, इसमें 12 वर्ष से कम बालक बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक बालिकाओं में अथर्व, युवराज, पीयूष,अश्लेषा, दीपाली काले थे।
प्रथम भोजराज राठौर, द्वितीय चेतन राजपूत, तृतीय सचिन ठाकुर रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम खुशी पर्वत, द्वितीय आयुषी सिंह तथा तृतीय काव्य कुशवाह रही। 30 से 40 वर्ष के बीच में सुभाष चावड़ा, मोनू तिवारी रही ।
विशेष पुरस्कार 60 वर्ष आयु वर्ग मैं डॉक्टर वालिम्बे, निशी चतुर्वेदी रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । अतिथियों का स्वागत अनिल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रपाल सोलंकी, सुनील वर्मा , विजय गोयल, रागिनी चौहान, देवास मैराथन क्लब के कोच जितेंद्र आदि ने किया। इस प्रतियोगिता के लिए चामुंडा गैस एजेंसी, न्यू चिल्ड्रन होम स्कूल, सरस्वती ज्ञानपीठ स्कूल का सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुभाष पेंटर, अजय राठौर, ललित, अभय सेंधव, ओम प्रकाश मिश्रा, धीरज, सुमित जोशी, पुनीत गिरी आदि का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन एवं चंद्रपाल सोलंकी ने किया ।