भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति सप्ताह मनाया

देवास/ भारत विकास परिषद देवास द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंदर मारवाड़ी महिला सम्मेलन के साथ शासकीय विद्यालय ग्राम बिंजाना मे विद्यार्थीयों को मिट्टी के गणेश जी बनाना सिखाया गया।
इसका प्रशिक्षण वृषाली आप्टे व वैदेही आप्टे ने दिया । इस अवसर पर भा वि प देवास की सदस्या राजश्री सोनी, विनीता माहेश्वरी , रेणु सोनी, मीना विजयवर्गीय ने भी सहयोग किया एव मारवाड़ी महिला सम्मेलन की और से लक्ष्मी डागा, उमा परवाल, कविता शर्मा, शशी दुसाद, सोनाली झँवर , आदि भी उपस्थिति थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply