द हिमालय एकेडमी में मिट्टी के श्री गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा का निर्माण किया गया

देवास। द हिमालय एकेडमी राधागंज, देवास में सभी जाति एवं धर्म के छात्र/छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता हेतु मिट्टी के आकर्षक गणेशजी की प्रतिमा का निर्माण किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई कि वे जल संचय, जल संरक्षण, जल संवर्धन हेतु पूर्ण निष्ठा से निरंतर प्रयास करेंगे । मिट्टी से निर्मित श्री गणेश जी प्रतिमा की स्थापना एवं अनन्त चतुर्दशी पर श्री गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन नदी, कुएँ एवं तालाब के स्थान पर बगीचे, गमले के क्यारे में करेंगे, तथा दूसरों को भी इस सद्कार्य के लिए प्रेरित कर पर्यावरण के सबसे महत्वपूर्ण घटक जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए समस्त विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली की वे प्रतिदिन दिनचर्या में प्रयोग होने वाली जल की मात्रा को मितव्ययता से प्रयोग करेंगे, वर्षा से प्राप्त जल को अत्याधिक संरक्षित करेंगे। जल का अनावश्यक प्रयोग नहीं करेंगे ना ही जल को बर्बाद करेंगे, अपने आसपास के जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखते हुए जल स्त्रोंतो को संरक्षित करेंगे।
इस कार्यक्रम के अवलोकनकर्ता के रूप में म.प्र. प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आलोक जैन, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के सचिव दिनेश मिश्रा एवं सुषमा अरोरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य शारदा राठौर, प्रतीक्षा राठौर, सोनम राठौर, किरण शर्मा, पार्वती राजपूत, पूजा रघुवंशी, इशा घुमरे, सविता तिवारी, नीरल यादव, सुष्मिता रावत, रिता चौधरी, रूचि तिवारी, गायत्री गुप्ता, वैशाली कुशवाह, ललिता महोबा, निधि सोनी, मोनिका परिहार, यशस्वी ठाकुर, दीक्षा बरूआ, दिलीप राठौड़, दीप सिंह राजपूत, परमानन्द राठौर, आदर्श पटेल, उमाशंकर चौधरी, असलम नागौरी, आशीष चौधरी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। उपरोक्त जानकारी निलेश सोनी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply