अमलतास हॉस्पिटल में समर कैंप का आयोजन सम्पन्न हुआ

देवास / अमलतास हॉस्पिटल में समर कैंप का आयोजन कलेक्टर एवम महिला बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अमलतास हॉस्पिटल में कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमति निहारिका सिंह( मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) द्वारा अमलतास हॉस्पिटल के स्पेशल स्कूल की सराहना की गयी। बच्चो ने ड्राइंग ,डांस , प्लेजोन, एवम साथ ही नाश्ता एवम मध्यान्ह भोजन कराया गया । साथ ही पुरुस्कार का वितरण किया गया। हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया गया ।

डॉ. जया वर्मा अमलतास स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा जानकारी दी गई की स्कूल में शारीरिक व मानसिक दिव्यांग बच्चों का निशुल्क इलाज ऑक्यूपेशनल तथा स्पीच थेरेपी , फिजियोग्राफी एवम स्पेशल एजुकेशन द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निहारिका सिंह ,श्रीमती रचना गौर ,श्रीमती सीमा सिकरवार(महिला एवम बाल विकास कल्याण कॉर्डिनेटर ), डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े (डीन ) , डॉ. प्रशांत (मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ), डॉ. जगत रावत (सी. ओ.ओ.), विजय जाट,डॉ. शर्मिला मित्तल , डॉ. सागर मुद्गल, डॉ. चांदनी, डॉ. प्रीति मालवीय , डॉ. मदन शर्मा , जतिन चौरे , नवीन आदि समस्त नर्सिंग स्टॉफ एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।डॉ. जया वर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay