यंग थिंकर्स फोरम इंदौर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जीवनी पर हुई परिचर्चा

इंदौर/ स्वामी विवेकानंदजी की जन्म माह के शुभ अवसर पर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक पर इंदौर में परिचर्चा का सत्र हुआ। इस पुस्तक का नाम “स्वामी निखिलानंद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जीवनी” है। यह सत्र यंग थिंकर्स फोरम (YTF) रीडिंग क्लब, इंदौर द्वारा आयोजित किया गया। यंग थिंकर्स फोरम युवा और समृद्ध मन को जोड़ने और युवाओं के विचारों को साझा करने के लिए एक खुला मंच है।
सत्र की मुख्य वक्ता सुश्री प्रेक्षा तारे, डॉ. स्वतंत्र गर्ग और योगेंद्र भटवारिया थे। उन्होंने स्वामी जी के बचपन की कहानी और आज के युवाओं में उनकी सीख को कैसे सीखा और अपनाया जा सकता है, इस बारे में चर्चा की। सबसे दिलचस्प पंक्ति थी “हम हिंदू या मुसलमान पैदा नहीं हुए हैं, लेकिन हम अपनी माँ से पैदा हुए हैं”। इस आलोक में सभी पाठको ने अपने व्यक्तिगत विचारों और अनुभवों को साँझा किया। साथ ही हम समाज में बदलाव कैसे ला सकते हैं उस पर चर्चा की।

Post Author: Vijendra Upadhyay