अनेक प्रदेशों की कला संस्कृति प्रदर्शन ने मोह लिया सभी का मन
देवास की शान एवं परम्परा बनी परिक्रमा को शहरवासियों ने दिया आत्मीय अपनापन
माँ के भजनों पर जमकर थिरके नौ जवान एवं मातृ शक्ति नौ सिद्ध स्थलों की पवित्र ज्योत के हुए दर्शन
देवास। भारत भर में प्रसिद्ध माँ चामुण्डा-माँ तुलजा के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास का देवास नगर में ऐसा अनोखा अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा जो कि नगरवासियों के मन पटल पर एक अमिट एवं अविस्मरणीय छाप छोड़ गया। दुर्गेश अग्रवाल की अगुवाई में निकली ऐतिहासिक पर्वत परिक्रमा यात्रा में करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आस्था का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह भव्यतम आयोजन देवास की शान एवं परंपरा के रूप में निरूपित हुआ। शहरवासियों ने पर्वत परिक्रमा को नगर की विशिष्ट परम्परा समझकर आयोजन में आत्मीय अपनापन प्रदान किया। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का स्वागत मंचों के साथ घरों से भी जलपान एवं अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की विशाल संख्या से इतना बड़ा परिक्रमा मार्ग भी छोटा प्रतीत हो रहा था। चार किलोमीटर लम्बा संपूर्ण परिक्रमा मार्ग केशरिया पताका थामे माँ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं से पटा हुआ था। माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भक्त मण्डल द्वारा आयोजित इस परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर थी। आस्था के आगे भीषण गर्मी भी नतमस्तक हो गई। जैसे जैसे सूरज चढ़ रहा था माँ के भक्तों की आस्था भी बढ़ती चली जा रही थी। पुरूषों के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं बच्चों ने भी उपस्थित होकर माँ के गगनभेदी जयकारे लगाए। भजनों की धुन पर नौजवान नवयुवतियां एवं मातृशक्ति जमकर थिरकी।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि यात्रा के आकर्षणों में अनेक प्रदेशों की कला संस्कृति का अभूतपूर्व संगम हुआ। परिक्रमा मार्ग में सबसे आगे संस्कार भारती की टोली द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई जा रही थी। जिसके बाद महाराष्ट्र झांझ पार्टी द्वारा डिंडी यात्रा चल रही थी। अय्यप्पा मंदिर के श्रद्धालु विशेष वेशभूषा के साथ नाचते झूमते चल रहे थे। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा यात्रा नौ देवी की भैरवजी एवं हनुमान जी के साथ जीवंत झांकी, प्रस्तुत की गई। गुजराती गरबा डांडिया एवं जय बजरंग गणगौर मंडल दुलवा की रासलीला एवं भजन की प्रस्तुती द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। माता टेकरी की प्रतिकृति की झांकी के साथ भारत माता की तिरंगा ध्वज थामे झांकी देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का संदेश देते हुए आकर्षण का केन्द्र बनी। भजन गायक द्वारका मंत्री एवं अनूप जैन के भजनों पर विशाल जनसमूह नौ जवान एवं मातृशक्ति झूमते नाचते, माँ के जयकारे लगाते चल रहे थे। चारों और से श्रद्धालुओं का समूह परिक्रमा यात्रा में जुडऩे हेतु उत्साहपूर्वक आता हुआ दिखाई दे रहा था। फूल से सजे चलित वाहन पर भारत भर की प्रसिद्ध नौ देवियों के शक्तिपीठ से लाई गई पवित्र ज्योत के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने उन सिद्धस्थलों के भाव तीर्थ का पुण्य प्राप्त किया।
पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुई परिक्रमा
जैन संत आदर्शरत्न सागरजी म.सा. की विशेष मांगलिक के साथ आज की परिक्रमा यात्रा प्रारंभ हुई। साथ ही 11 विद्वान पंडितों के विशिष्ट मंत्रोच्चार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार, भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास, वैश्य महासम्मेलन महामंत्री वीरेन्द्र कावडिया एवं दुर्गेश अग्रवाल, शैलेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में सीढ़ी द्वार पर पूजन अर्चन के द्वारा परिक्रमा का शंखनाद हुआ।
सीढ़ी मार्ग से परिक्रमा यात्रा प्रारंभ होकर पर्वत परिक्रमा करके पुन: यही पर समाप्त हुई। तत्पश्चात टेकरी पर माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी का पवित्र नदियों के जल से अभिषेक, पूजन अर्चन एवं महाआरती संपन्न हुई। के.पी.कालेज परिसर में यात्रा में पधारे 20 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। भोजन व्यवस्था एवं परिक्रमा यात्रा में खाटू श्याम सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा ।
इन संस्थाओं ने किया स्वागत
परिक्रमा यात्रा का चामुण्डा सेवा समिति, शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर समिति, पाश्र्वनाथ नवयुवक मण्डल, क्षत्रीय युवा मराठा समाज, संघवी परिवार , क्षत्रीय राजपूत समाज, नागर चित्तोडा महाजन समाज, खाटू श्याम सेवा समिति, बस स्टेण्ड सेवा समिति, गुरूसिंग सभा समाज, भारतीय जनता युवा मोर्चा, प्रजापति कुम्भकार समाज, जैन सोश्यलय गु्रप , मारवाड़ी महिला समाज, लोहा व्यापारी एसोसिएशन, बाबू भाई मित्र मण्डल, संस्था युवा शक्ति, ताहेरा परवेज शेख गु्रप, जांगड पोरवाल समाज एवं नवयुवक मण्डल, गायत्री परिवार , बालहनुमान मंदिर समिति, जय रजक सेवा मण्डल, युवा क्लब राधागंज, अंसार भाई हाथी वाले एकता मित्र मण्डल, नगर जनहित सुरक्षा समिति, धर्मेन्द्र बैस मित्र मण्डल, राजेश वर्मा मित्र मण्डल, देवास जिला खाद बीज एसोसिएशन, देवास केमिस्ट एसोसिएशन, मिठाई नमकीन विक्रेता संघ, भारतीय जैन युवा मंच, क्षत्रिय कलोता समाज, किराना व्यापारी एसोएिसशन, मोड़ मांडलिया गुजराती समाज, देवास डिस्ट्रीब्यूटर संघ, खंडेलवाल वैश्य समाज, रोटरी क्ल्ब, जायंट्स गु्रप, लायनेस क्लब, शीतल गेहलोत मित्र मण्डल, दिगम्बर जैन समाज, खंडेलवाल समाज, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठसीनियर मण्डल, दिलीप अग्रवाल मित्र मण्डल, रामद्वारा सत्संग सेवा मण्डल, युवा भवानी बाल मित्र मण्डल, शिव शक्ति सेवा मण्डल, वैश्य महासम्मेलन ,क्षत्रीय लोहार कुम्भकार समाज, संस्था शिवोम, न्यू आदर्श गु्रप, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, अग्रसेन युवा संगठन, अग्रवाल समाज, नरेन्द्र मोदी विचार मंच, दुग्ध संघ एसोसिएशन, स्वर्णकार समाज नवयुवक मण्डल, गजानंद युवा समिति, लाईट साउंड एसोसिएशन आदि करीब 100 स्थानों पर परिक्रमा यात्रा का जलपान एवं स्वल्पाहार वितरित कर स्वागत किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत परिक्रमा यात्रा के पीछे एक सफाई वाहन एवं सफाई कर्मी मार्ग में हुए कचरे को एकत्रित कर सफाई वाहन में डाल रहे थे। इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की।
ये रहे उपस्थित
संपूर्ण परिक्रमा यात्रा में सांसद मनोहर उटवाल, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, निगम सभापति अंसार एहमद, कमल बेरवा, विजय पंडित, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, अनिल सिकरवार, ओम जोशी, बहादुर मुकाती, फूलसिंह चावड़ा, शारदा बोथरा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, कांगे्रस नेता रमेश व्यास, गुरूचरणसिंह सलूजा, तंवरसिंह चौहान एवं किन्नर समाज विशेषरूप से उपस्थित रहे।
इनका रहा सहयोग
पर्वत परिक्रमा यात्रा में भक्त मण्डल के भरत चौधरी, आनंद कोठारी, विपुल अग्रवाल, संजय महाजन, देवेन्द्र बंसल, राजकुमार ठाकुर, अशोक सोमानी, अर्पित अग्रवाल, अमित गुप्ता, वरूण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अशोक सहारा, कैलाश दशोरे, राकेश संघवी, हेमराज पहलवान, मनीष पारिक, बलराम प्रजापत, कैलाश पटेल, श्रवण जायसवाल, अतुल सोनी, दर्शन शाह, विशाल बैरागी, मुकुल अग्रवाल, विपिन रघुवंशी, अनुज जायसवाल, विशाल अग्रवाल, प्रेम चावड़ा, दिलीप शर्मा, आनंद कुशवाह, शिवेश गोयल, संजय मालवीय, राजेश गुप्ता, मुकेश चौधरी, अरविंद जैन मामा, आलोक अग्रवाल, खाटू श्याम सेवा समिति, ताराचंद पडियार, जगदीश वर्मा, पार्र्थ शर्मा, संजय गर्ग, नयन कानूनगो, ममता शर्मा, वीणा महाजन, लता राय, अनिता मेहरा, पुष्पलता सोनगरा, शोभा नायक, मधु शर्मा, उषा बुंदेला, अनीता शर्मा, राजकुमारी चौधरी, अनीता राजपूत, मीना भावलकर, राखी झालानी, आदि का विशेष सहयोग रहा।
आभार
माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भक्त मण्डल की ओर से दुर्गेश अग्रवाल ने सभी श्रद्धालु भक्तजनों, स्वागतकर्ता, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों, पुलिस प्रशासन, मीडिया एवं नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।