देवास/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पर्वत परिक्रमा का आयोजन 11 मार्च 18 को किया गया..
जिसमे शहर के हर जाति व धर्म के लोग मिल जुल कर हिस्सा लेते हे …और माँ की आराधना में
परिक्रमा पूर्ण करते हे …इस परिक्रमा की जानकारी हेतु माँ चामुंडा माँ तुलजा भवानी भक्त मंडल द्वारा दो दिन पूर्व 9 मार्च 18 को प्रेसवार्ता रखी गयी ताकि इस परिक्रमा के आयोजन और व्यवस्था की जानकारी आम जन तक पहुच जाये…
जहा पर किसी पत्रकार द्वारा कार्यक्रम सयोजक दुर्गेश अग्रवाल से सवाल किया गया था की परिक्रमा में कोन कोन संस्था संगठन और जाति के लोग आयेगे और स्वागत करेगे …जिस पर अग्रवाल दवारा यह जवाब दिया गया की ” इस परिक्रमा में हमारी समिति द्वारा हर जाति समाज के लोगो को आने का आग्रह किया जाता हे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस परिक्रमा से जुड़े वही कई संस्था और संघठन अपनी- अपनी स्वच्छा से स्वागत रखते हे और करते हे और उन्होंने मुस्लिम समाज का उदाहरण देकर यह बताया की पिछले 4 सालो से मुस्लिम समाज भी हम से जुडा हे जो हर वर्ष इस परिक्रमा का स्वागत करता हे और यह सराहना योग्य हे ” जिसे की एक साम्प्रदायिक एकता के नजरिये से देखना चाहिए…
लेकिन कहते हे की जिसकी सोच ही घटिया हो वो घटिया ही सुनेगा और समझेगा….देवास के एक लोकल अख़बार दवारा इसी बात को गलत तरीके से छापा गया की “समिति मुस्लिम समुदाय के लोगो को नही बोलती की वो परिक्रमा का स्वागत करे फिर भी वो मंच लगा कर स्वागत करते हे जबकि हम उनसे दूरिया ही बनाना चाहते हे” हालाकी एसे अखबारों को कोई नही पड़ता हे पर किसी ने इस खबर की कटिंग को सोशल मिडिया पर शेयर किया …
इस विवादित खबर को लेकर आज दिन भर सोशल मिडिया में खूब बहस चली ….वही कई संगठन और पत्रकार लोगो द्वारा इस लोकल अख़बार की खिचाई की गयी …लेकिन देवास के लोग शांतिप्रिय लोग हे इसलिए सबने सब्र से काम लिया नही तो होने को कुछ भी हो सकता था …