108 श्रीमद भागवत कथा महोत्सव 16 मई से

देवास। पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर नवविधि सामाजिक संस्था देवास द्वारा स्थानीय मंडी धर्मशाला में 16 से 22 मई 2018 तक 108 श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के अंतर्गत श्रीमद भागवत पुराण का मूल पाठ 108 विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। जिसमें 108 यजमानों को मूल पाठ कराने तथा पूजा अर्चन का दिव्य लाभ प्राप्त होगा।
16 मई को प्रात: 8 बजे 108 श्रीमद भागवत शोभायात्रा खेड़ापति से प्रारंभ होगी। देवास में पहली बार भज्ञावत का अनूठा एवं भव्य आयोजन का शुभारंभ यात्रा के साथ होगा । जिसमें 108 यजमान सर पर श्रीमद भागवत पुराण एवं कलश धारण किए हुए शोभा यात्रा में मूल पाठ करने वाले पंडितों के साथ चलेंगे। इस यात्रा में नवनिधि सामाजिक संस्था के समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं आयोजक मण्डल के साथ वैश्य समाज की महिलाएं एवं पुरूष शामिल रहेंगे। यह शोभा यात्रा खेड़ापति से एम जी रोड होते हुए जनता बैंक चौराहा, जवाहर चौक से मंडीधर्मशाला पहुंचेगी। जहां 108 व्यासपीठ पर विद्वान पंडित विराजकर मूल पाठ प्रारंभ करेंगे तथा 108 यजमानों द्वारा पूजा अर्चना भी की जाऐगी।
प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद भागवत का मूल पाठ एवं पूजा अर्चना होगी। दोपहर 3 बजे भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से सात दिवसीय तत्वमयी ससंगीत श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा। आयोजनकर्ता नवविधि सामाजिक संस्था ने सभी धर्मपे्रमी बंधुओं से निवेदन किया है कि कथा श्रवण के साथ 108 श्रीमद भागवत पुरा के दर्शन का लाभ प्रतिदिन प्राप्त करें एवं अपने जीवन का कल्याण करें। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी चेतन उपाध्याय ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply