अरोरा इ-आॅटो मोबाईल का शुभारंभ

ए.बी.रोड़ पर नितिन लाॅज के नजदीक इलेक्ट्रिक आॅटो लोडर, स्कूटर आदि के शो-रूम अरोरा इ-आॅटो मोबाईल का उद्घाटन श्रीमती अनुराधा अरोरा द्वारा किया गया।
उक्त शो-रूम के प्रोप्रायटर श्री आकाश अरोरा द्वारा बताया गया कि प्यूबांग इलेक्ट्राॅन प्रायवेट लिमिटेड कलकत्ता (पशिचम बंगाल) स्थित इलेक्ट्रिक वाहनों की कम्पनी हैं जिसमें कि बैटरी चलित आॅटो रिक्षा, लोडिंग रिक्षा, स्कूटर, मोटर सायकल और सायकल का निर्माण होता हैं व इस कम्पनी द्वारा अरोरा इ-आॅटो मोबाइल को क्षेत्रीय वितरक नियुक्त किया गया हैं।
वर्तमान समय में पेट्रोल, डीजल व सी.एन.जी. की बड़ी हुई कीमतें व बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण इन वाहनों की देश को अत्यंत आवश्यकता हैं। भविष्य में आगामी वर्ष कम्पनी द्वारा इलेक्ट्रिक कार भी लान्च करने की योजना हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply