“मिनी मेराथन” से जुडी देवास की अशासकीय शिक्षण संस्था

दैनिक भास्कर की “स्वच्छ देवास, ग्रीन देवास ओर हेल्दी देवास” के उद्देश्य से होने वाली “मिनी मेराथन” के लिए देवास की अशासकीय शिक्षण संस्था ने जुड कर इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए पहल की… साथ ही इस आयोजन को सफल बनने के लिए सभी स्कूलों को अवगत कराया।

मिनी मैराथन जो की 10 फरवरी को आयोजित हो रही हे.. जो की 5 कि.मी. की रहेगी।

मिनी मैराथन में दो ग्रुप रहेंगे जिसमे एक 12 से 18 वर्ष और दूसरा 19 से 40 वर्ष तक का हे जिसमे जीतने वाले प्रथम और दिवतीय प्रतिभागियो को नगद इनाम दिये जाएगे। साथ ही सीनियर सिटिज़न के लिए सांत्वना पुरुस्कार रहेगा। हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियो को प्रबंधन द्वारा बिब, सर्टिफिकेट व रेफरेशमेंट की व्यवस्था होंगी ।

मिनी मैराथन मे 100/- रजिस्ट्रशन फीस व स्कूल स्टूडेंट के लिए 50 /- रजिस्ट्रशन फीस रहेगी।

मिनी मैराथन के फॉम दैनिक भास्कर, माँ चामुंडा एडवरटाईजिंग और देवास के स्कूलों पर उपलब्ध हे.

मिनी मेराथन दोड़ मे विशेष सहयोग रौशनी आई केयर, किंडर स्कूल, प्राइम हॉस्पिटल एन्ड रिचर्स सेंटर का हे। साथ ही यजत इवेंट्स इसमें इवेंट्स पार्टनर हे..

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply