चौकीदार चोर हे पर राहुल मांग रहे हे माफ़ी, वही सिद्दू उसी पर अपनी वाह वाही लूटने में लगे हे

देवास/कॉग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्दू कल देवास शाजापुर क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीद्वार प्रहलाद सिंह टिपानिया के समर्थन में देवास आये थे।
जहा उन्होंने रोड शो किया और आम सभा भी ली। रोड शो के दौरान भीड़ काफी कम रही जिससे यह प्रतीत होता हे की सिद्दू का जादू अब नहीं चलेगा।
रोड शो में मंत्री सज्जन जी वर्मा, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व अन्य कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित थे।

उसके बावजूद कांग्रेस के लोग भीड़ नहीं जुटा पाए शायद ये सिद्दू के उलटे – सीधे बयान का नतीजा हे जो देवास की जनता ने उनको सूनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। और सभा की कुर्सियां तक खाली रह गयी..

वही रोड शो के दौरान लोगो ने मोदी मोदी के नारे तक लगा दिए जिसको देख कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपना आपा तक खो दिया।
उसी बिच सिद्दू ने तहसील चौराहे पर आम सभा में भी चौकीदार चोर हे बोले…यह सुन कुछ भाजपाई ने पीछे से फिर मोदी – मोदी के नारे लगाए। जिन के पीछे कुछ कोंग्रेसी कायकर्ता कुर्सियां लेकर दौड़े…यह देख भाजपाई लोग वहां से भाग गए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply