2 जून को एक साथ पूरे भारत में 2 लाख 40 हजार घरों में गृह गृह गायत्री महायज्ञ

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में
भारत को समर्थ ओर सशक्त राष्ट्र बनाने हेतु गृह गृह गायत्री महायज्ञ

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में परम पूज्य गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस पर व्यक्ति, परिवार, समाज एवं राष्ट्र में छाई विकृतियों तथा मूढ मान्यताओं के निवारण एवं मानव मात्र में श्रेष्ठताओं के संवर्धन तथा बढ़ते हुए अनाचार, दुराचार, भ्रष्टाचार, आतंकवाद जैसी विसंगतियां हमें हर दिन खोखला बना रही है इन सबके निवारण हेतु 02 जून को प्रात: 9 बजे से 12 बजे के बीच एक साथ एक समय में इतने बड़े स्तर पर गृह गृह गायत्री महायज्ञ उपासना का प्रयोग किया जा रहा है । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु गायत्री परिजन प्राणप्रण से जुटे हुए है गांव गांव, नगर नगर एवं तहसीलों में भी वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है । गृह गृह यज्ञ मोबाइल पंडित विधा द्वारा भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है । पूरा यज्ञ कर्मकाण्ड विधा को स्कूली बच्चों के लिए विशेष डिजाइन किया गया है जिसके माध्यम से भी बड़ी सरलता के साथ आमजन इस विधा को अपने घरों में कर सकते है । इंदौर उपजोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा देवास जिले में लगातार सभी तहसीलों में इस विधा के लिए सब परिजनों को प्रोत्साहित कर रहे है । जिले की समस्त तहसील प्रभारियों रमेशचन्द्र मोदी, कन्हैयालाल मोहरी, रमेश मेहता, गिरीश गुरु, देवीशंकर तिवारी, हरिप्रसाद पांडेय, डॉ. राजेन्द्र व्यास, पुष्करलाल गुप्ता, महेश आचार्य, गेंदालाल तिवारी, राजेन्द्र पोरवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है । युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने जानकारी देते हुए कहा कि 31 मई को प्रात: 7:30 बजे गायत्री शक्तिपीठ देवास से नशा मुक्ति वाहन रैली निकाली जाएगी जो गायत्री शक्तिपीठ से भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, शालिनी रोड़, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से नशा मुक्ति का संदेश देगी साथ ही नशासुर की आकर्षक झांकी सहित गायत्री परिजनों के हाथों में नशा विरोधी तख्तियां, बैनर होंगे सयाजी द्वार पर मानव शृंखला में परिवर्तित होगी उसके बाद मल्हार स्मृति मंदिर में समापन होगा जिसमें अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों को नशा मुक्ति का संकल्प एवं शपथ दिलाई जाएगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply