तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने कोरोना संक्रमित मृतक को मुखग्नि दी

मानवता का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत कर जिला प्रशासन की और से सच्ची श्रदांजलि दी

स्व. प्रेम सिंह मेवाडा शुजालपुर को कोरोना पोजिटिव होने से मृत्यु हो गई थी उसके बेटे संदीप मेवाड़ा और परिवार वालों ने मृतक की बॉडी लेने से मना कर दिया तथा कोई भी बॉडी उठाने और अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं था, तहसीलदार बैरागढ गुलाब सिंह बघेल ने कोरोना संक्रमित मरीज स्व. प्रेम सिंह मेवाड़ा का मानवता के नाते किया अंतिम संस्कार कर मानवता का सच्चा उदाहरण प्रस्तुत किया।
विगत 2 दिन से प्रेम सिंह मेवाड़ा का शव मरचुरी में रखा रहा उनका परिवार ने शव लेने समन किया और जिला प्रशासन से ही अंतिम संस्कार करने के लिए दबाब बनता रहा, उन्होंने अंतिम समय तक शव को लेने से मना कर दिया जबकि जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्था कर दी थी। पीपीई किट, सेनेटाइजर, ग्लब्स देने के बाद भी मृतक के पुत्र संदीप मेवाड़ा ने मुखग्नि देने से मना कर दिया उनके साथ मृतक की पत्नी और उनके साले भी साथ थे। सब व्यवस्था होने के बाद जब परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया तो तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने मृतक को मुखग्नि देकर मनावत की मिसाल प्रस्तुत की है। कलेक्टर तरुण पिथोडे ने तहसीलदार को शाबासी दी और उनके इस उत्तम कार्य के लिए प्रशंसा की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply