देवास/ सांवेर सोनकच्छ मध्य प्रदेश कोविड-१९ को कोरोना वायरस विश्व में अपना जाल फैला चुका है आमजन को तहस-नहस कर रही है वहीं इस भीषण आपदा से बचने व रोकथाम हेतु देश में शासन प्रशासन के सेवा में लगेज सेवा कर्मी के साथ कई समाजसेवी संस्थाएं भी इस अभियान में आगे
आकर सहयोग प्रदान कर रही है।
सोनकच्छ तहसील के ग्राम सांवेर गंज पूरा में कार्यरत समाज सेवी संगठन श्री नागेश्वर जन कल्याण संस्था समिति, श्री खेड़ापति मित्र मंडल कार्ड संस्था भी इस महावारी के खिलाफ आकर इससे बचने व रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार कर रही है। जिसके अंतर्गत संस्था से मोबिलाइजर हर्षिता रेनीवाल
जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम सांवेर, गंजपूरा, नागझिरी में नागेश्वर जन कल्याण संस्था, श्री खेड़ापति मित्र मंडल, कार्ड मिलकर गरीब निर्धन परिवारों को आवश्यक सामग्री राशन भोजन, मार्क्स आदि भेंट किए गए हैं। संस्था द्वारा क्षेत्र में जरूरतमंद लगभग १०० परिवारों को आटा, दाल, नमक मिर्ची, चावल, तेल, शक्कर, चायपत्ती आलू, प्याज, साबुन, इत्यादि सामग्री के पैकेट बनाकर दिए जा रहे है साथ ही ५० पैकेट भोजन बनाकर वितरण किए जा रहे हैं सदस्यों द्वारा अपने घर पर मार्क्स बनाकर तैयार किए ४०० मार्क्स गरीब बस्तियों में वितरण किए और लोगों से अपील करते हैं कि घर में रहे सामाजिक दूरी बनाए रखें बिना कारण घर से बाहर ना निकले।