देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प SFD ( विकासार्थ विद्यार्थी आयाम ) द्वारा एमआर 8 क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान व क्षेत्र में निवासरत मजदूर वर्ग को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथीक दवाई का वितरण किया।
जानकारी देते हुए ABVP के नगर SFD प्रमुख रजत तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के शहर में बढते प्रभाव को देखते हुए एमआर 8 मुखर्जी नगर में स्थित बालाजी क्लिनिक के डॉ. अश्विन त्रिवेदी जी के सहयोग से क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों एवं क्षेत्र में सिविल लाइन के ब्रिज निर्माण के निवासरत मजदूर वर्ग को अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाई ” आर्स एल्ब 30″ का वितरण किया गया। जिसके माध्यम से कोरोना एवम अन्य बीमारियों से बचाव हेतु मानव शरीर को ओर बल मिले साथ ही SFD प्रकल्प द्वारा इस दवाई का वितरण अन्य स्थानो पर भी प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर किया जावेगा । उक्त जानकारी जिला SFD प्रमुख मयंक पाठक ने दी।