आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोबाईल एप तकनीक से ग्रामीणों की विविध समस्याओं का भी कर रही है समाधान
देवास 23 अप्रैल 2020/ वर्तमान में कोरोना वायरस का संकट चारों ओर छाया हुआ है इस संकट की घड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना बेवरिया त्याग एवं दया की मूर्ति बन कर सामने आई है। वे इस संकट की घड़ी में मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्रामीण जनों की हर प्रकार की मदद कर रही हैं तथा उनके समस्याओं का निदान भी कर रही है।
देवास (ग्रामीण) परियोजना के ग्राम सिया के आंगनवाडी केन्द्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता सुश्री सपना बेवरिया ने अपने दैनंदिन शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान पाया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावशील लॉकडाउन की अवधि में अनेक ग्रामवासी आर्थिक समस्याओं से भी ग्रस्त है, क्यों कि बैंक से पैसे निकालना सुगम नहीं रहा, दुकानें बंद होने से मोबाईल रिचार्ज कराना आसान नहीं रहा तथा मोबाईल में बैलेंस न होने से आवश्यक कार्य प्रभावित होने लगे। अतः आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा गांव के अनेक लोगों को गूगल-पे, पेटीएम आदि एप के माध्यम से केश ट्रॉन्जेक्शन करना तथा मोबाईल का रिचार्ज करना आदि चीजें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए सिखायी गयी। साथ ही ‘आरोग्य सेतु एप’ के बारे में भी जानकारी देकर यह एप उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाया। इस प्रकार लॉक डाउन की विषम स्थिति में भी आधुनिक तकनीक की सहायता से मोबाईल के माध्यम से अनेक कार्य करने में ग्रामवासियों को सक्षम बनाने हेतु सुश्री सपना बेवरिया का कार्य यह दर्शाता है कि “विपत्ति के समय सूझ-बूझ से किया गया कार्य सफलता के मार्ग पर ले जाता है।”