देवास। प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास सदैव ही शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण समर्पण व निष्ठा के साथ अपनी सेवाएँ देता रहा हैं। महामारी के इस आपत्ति काल में भी प्रेस्टीज परिवार अपने कर्तव्य पथ पर चलना नहीं भुला। लॉक-डाउन की घोषणा के पूर्व ही सभी शिक्षकों के द्वारा विभिन्न विषयों के लिए ऑनलाइन व्याख्यान दिया जाना शुरू कर दिया गया था । विषय सामग्री का भी साफ्ट कापी के रूप में समयानुसार वितरण किया जाता रहता हैं। प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास नई तकनिकी का समुचित सदुपयोग कर शिक्षण व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सदैव तत्पर रहता हैं। विदित हो की प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान देवास ICSI अधिकृत केंद्र भी हैं।
ज्ञान की आकांक्षा रखने वाले सभी मेघावी विद्यार्थियों को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि प्रेस्टीज संस्थान द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2020 को समय 11:00 AM“ Could the Indian Financial Market Survive: The Far-reaching effects of COVID-19 ” विषय पर एक फ्री वेबिनार का आयोजन किया जा रहा हैं। वेबिनार का उद्देश्य COVID-19 का भारतीय अर्थव्यस्था पर प्रभाव का संपूर्ण विश्लेषण प्रदान करना हैं। माननीय डा. अभिषेक त्रिपाठी (MBA from IIFT) इस वेबिनार के वक्ता होगें। आप सेबी के सूचीबद्ध वक्ता हैं। श्री त्रिपाठी अपने २३ वर्षों के कार्यकाल में ने कई संस्थानों व ओद्योगिक इकाईयों में प्रबंधन कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता रहे। उनके द्वारा ली जाने वाले वेबिनार में भाग लने के लिए सभी इच्छुक विद्यार्थी zoominternet का उपयोग कर zoom मीटिंग में आई.डी. 788 4031 2672 और पासवर्ड 123456 का उपयोग कर व्याख्यान का लाभ ले सकते हैं। उपरोक्त सन्दर्भ में किसी भी जानकारी के लिए श्री मोबाइल नं. 7869912302, 78699912367 पर संपर्क करे। इसी भांति आगामी माह की 2 और 9 तारीख को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार अन्य उपयोगी विषयों पर भी वेबिनार आयोजित होगा।
हम आशा करते हैं महामारी के इस काल में आपके ज्ञानार्जन के लिए की गई इस व्यवथा का आप पूर्ण उपयोग करेंगे। घर पर रहे, सुरक्षित रहे।