पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर राष्ट्रीय स्वयंसेवको के साथ बांटी राहत सामग्री

देवास। कोरोना राहत कार्य को लेकर सम्पूर्ण जिले भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (सेवा विभाग) द्वारा सेवा भारती के माध्यम से सेवा कार्य चल रहा है। जिसके चलते 23/03/2020 से लेकर 23/04/2020 तक लगभग 10 बड़े नगरो में एवं लगभग 200 ग्रामों में करीब 600 स्वयंसेवक इस भीषण महामारी के राहत कार्य मे लगे है। देवास नगर को 13 जोन में बांट कर बस्ती व सेवा बस्तीयो में प्रभारी बनाकर कार्य चल रहा है। जिसके 4 सहायता केंद्र भी बनाए गए है । दिनांक 23/04/2020 को पुलिस अधीक्षक महोदया ने आकर केंद्र का निरीक्षण किया एवं कुछ समय स्वयंसेवको के साथ आकर राहत सामग्री बांटी। उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन वर्मा ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply