जरूरतमंदों को की राशन सामग्री वितरित
देवास। कारोना संकट के लाक डाउन के दौरान गरीब वर्ग के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इन गरीब परिवारों के सामने राशन की कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जरूरतमंदों की सेवा करने का आव्हान किया गया था। जरूरतमंदों की सेवा में नर सेवा ही नारायण सेवा के भावार्थ को चरितार्थ करते हुए शहर की संस्था अनिक मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा.लि. सौरभ डेयरी ने सामाजिक दायित्वों के प्रति एक कदम आगे बढ़ाते हुए शहर के नंदानगर सेवा बस्ती, आवास नगर, तुलजा विहार क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो तुअर दाल, 2 किलो शकर, 1 किलो नमक कुल 16 किलो की राशन सामग्री का वितरण संस्था महाप्रबंधक एस.के.सिंह, प्रबंधक दीपक कुमार राणा, प्रबंधक अजबसिंह ठाकुर, म.प्र.पा.पु.नि. पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव के हाथों सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिंह ठाकुर, पुलिस विभाग अधिकारी लक्ष्मी सोलंकी, लीला सोलंकी, भानुप्रतापसिंह सेंधव, दिनेश सांखला सहित प्रशासनिक लोग उपस्थित रहे। तुलजा विहार स्थित सतपुडा एकेडमी खेल मैदान में चूने से बनाए गोलों के बीच जरूरतमंदों ने बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए अपने अपने क्रम से राशन सामग्री प्राप्त की ।