वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लघु उद्योग भारती ने मनाया स्थापना दिवस

देवास। लघु उद्योग भारती देवास के सदस्यों ने आज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल की। इस वीडियो कांफेन्सिंग के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ कर स्थापना दिवस को मनाया।
सर्वप्रथम मालवा प्रांत के अध्यक्ष सतीश मुकाती ने पूजा अर्चना कर इसकी शुरुवात की। राष्ट्रीय सचिव समीर मुदंडा ने कोरोना से विश्व में भारत की स्थिति पर प्रकाश डाला ओर बताया कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ही वह देश है जो कोरोना से जीत कर दिखायेगा।
लघु उद्योग भारती देवास के अध्यक्ष संजय तलाटी ने भविष्य में चीन की वस्तुओं के आयात में रोक करते हुए उसके विकल्प ढूढने की बात की। साथ ही अन्य सदस्यों ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किये।
वीडियो कांफेन्सिंग में यह तय किया गया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लॉक डाउन में दिहाड़ी मजदूरों के लिये राशन सामग्री वितरित की जाए ओर देवास प्रशासन को कोरोना से लड़ने हेतु मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। अतः में शांति श्लोक के साथ आभार सतीश मुकाती माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply