मनोज शुक्ला, भोरासा
भोरासा निप्र – कोरोनावायरस को रोकने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाए हुए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, पत्रकार ,समाजसेवी ,कोरोना जैसे महायुद्ध में जनता को जीत दिलाने हेतु अनवरत सेवा में जुटे हुए हैं बचाव के सर्वाधिक प्रभावी उपाय तालाबंदी के नियमों को नगर व क्षेत्र को जनता द्वारा स्वच्छता से पालन कराने में अहम भूमिका निर्वाह कराने वाली राजस्व विभाग की सोनकच्छ एसडीएम अंकिता जैन, नायब तहसीलदार रुचि गोयल व थाना प्रभारी के के सिंह , नगर परिषद के अधिकारी सुश्री प्रमिला ठाकुर ,स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जावेद पटेल समस्त अधिकारी अपनी अपनी टीमों के साथ पिछले 1 महीने से तालाबंदी के साथ साथ सामाजिक दूरी के पालन कराने हेतु आवश्यक वस्तुओं की सुगम उपलब्धता हेतु अनेक बेठके आयोजित कर तालमेल बिठाया साथ ही घर-घर दस्तक देकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु घरों में रहने की समझाइश दी गई इसी प्रेरणा के चलते लोगों ने मोहल्लों मोहल्लों में बैरिकेड लगाकर अनावश्यक आगमन को रोकने में जागरूकता दिखाई,,,,,,,? सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भौरासा के सेवाभावी चिकित्सकों, महिला चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को करीब 1 माह से जारी अनिवार्य सेवा अविस्मर्णीय है अभी कुछ माह पूर्व यहां पदस्थ डॉक्टर जावेद पटेल ने क्वॉरेंटाइन केंद्र पर दिन रात अस्पताल में अपनी सेवा प्रदान की वहीं महिला ,डॉक्टर गुरप्रीत कौर , कैलाश कुंभकार, सतीश तिवारी, आबिद खान, कार्य कुशलता व टीम के सहयोग से बाहर से आने वाले हजारों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध पर पैनी नजर रखते हुए प्रभावी भूमिका का निवारण किया ,,,,,,,? लंबे तालाबंदी काल में भौरासा थाना प्रभारी के के सिंह, एस आई धन सिंह परमार ,एस आई सी एस परते, एसआई जगदीश चौहान, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर, प्रधान आरक्षक सुभाष पटेल, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह सिंगर, आरक्षक सत्येंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक हरिओम यादव, आरक्षक वीरेंद्र खराड़ी, आरक्षक हरिओम यादव, एवं महिला आरक्षक खुशबू ,अमिता, व उनकी टीम ने दिन भर मुस्तैदी से ड्यूटी पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली आवश्यक आवाजाही को रोकने का कार्य बखूबी निभाया वही अपने परिवार व स्वास्थ्य की चिंता किए बिना निरंतर सेवा फर्ज निभाने वाले पुलिसकर्मी जन आकांक्षाओं का केंद्र बिंदु बने हुए हैं नगर की जनता इन्हें सेल्यूट करती है ,,,,,,,,? कोरोना आपदा में भौरासा नगर परिषद सीएमओ सुश्री प्रमिला ठाकुर व अकाउंटेंट संजय जैन ,दरोगा जमील भाई, मुबारिक खान ,अंतिम बोडाना ,सलाउद्दीन शेख, जयेश भाटिया, इरफान खान ,अनिल नामदेव ,सपना चौधरी, जितेंद्र ठाकुर ,जितेंद्र माली ,अपनी पूरी नगर परिषद की टीम के साथ नगर में सक्रिय नजर आ रहे हैं व हर छोटी-छोटी समस्याओं को तुरंत निराकरण कर रहे हैं चाहे वह साफ सफाई या दवाई छिड़काव संबंधी हो साफ सफाई सैनिटाइजिंग का कार्य दरोगा खुद खड़े होकर हर गली हर मोहल्ले में प्रतिदिन बड़ी सजगता के साथ करवा रहे हैं ,,,,,,,? इसी तरह नगर में सरकारी समस्त कर्मचारी विद्युत मंडल के कर्मचारी हो या शिक्षा विभाग या आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता सभी विभाग अपना फर्ज निभाते हुए नगर को सुरक्षित रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं कि हमारा नगर किसी भी तरह सुरक्षित रहे इस कार्य के लिए हम नगर वासी इन कर्मचारियों को धन्यवाद स्वरूप सैल्यूट करते हैं।