ज्यादा कीमत देने पर मिल रहे हैं बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू

-लोगों की लत का फायदा उठा रहे हैं व्यापारी
-ऊंची कीमतों में बिक रहा है पान मसाला

मनोज शुक्ला, भौरासा
भौरासा निप्र। लॉक डाउन में लोगों के पान मसाला बीड़ी सिगरेट पाउच की लत का नगर के कई व्यापारी पूरा फायदा उठा रहे हैं और निर्धारित दर से ज्यादा कीमत में पान, मसाला, बीड़ी, सिगरेट, पाउच की बिक्री कर रहे हैं गौरतलब है कि लॉक डाउन की वजह से बाजार में तंबाकू, गुटखा, की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है इसके बाद भी अधिकांश गली मोहल्लों की किराना की दुकानों में पान गुटखा धड़ल्ले से बिक रहा है प्रथम दृष्टया तो किसी भी किराना दुकान में पान गुटखा नहीं रहता है मगर ज्यादा कीमत देने पर वह तुरंत उपलब्ध हो जाता है हालत यह है कि पान मसाला की कालाबाजारी रोकना प्रशासन की प्राथमिकता में नहीं होने के कारण ग्राहकों को इससे तीन से चार गुना अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है गौरतलब है कि लॉक डाउन का असर हर क्षेत्र में हुआ है प्रशासन ने खाद्यान्न सामग्री और सब्जी पर अपना ध्यान फोकस किया है इनकी कीमतें अधिक ना हो इसलिए जांच और निगरानी की जा रही है लेकिन किराना दुकान और कुछ पान ठेला वाले अपने यहां से पान मसाला बेच रहे हैं और ग्राहकों से अधिक कीमत वसूल रहे हैं लॉक डाउन के तीसरे दौर मैं पान मसाला की कीमतें दुगनी और तीगुनी हो चुकी है आशंका जताई जा रही है कि जैसे जैसे दिन बितेगे वैसे वैसे पान मसाला की कीमतें और बढ़ सकती है जबकि प्रशासन की नजर फिलहाल इस व्यापार पर नहीं है इसके कारण खुलेआम कालाबाजारी चल रही है जागरूक जनों ने इस पर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

पाउच रेट एक नजर में पहले और अब 5 की कमला पसंद के डायरेक्ट 20 रुपए

पूरे भोरासा नगर व आसपास के क्षेत्रों में छोटी मोटी बड़ी किराना दुकानों पर लॉक डाउन के पहले कमला पसंद 5 -10 -20 और अब 5 वाला 20 में 10 वाला 30 में और 20 वाला 50 रुपए में मिल रहा है वही विमल भी इसी तरह 5 वाला 20 में 10 वाला 30 में और 20 वाला 50में मिल रहा है राजश्री भी इसी तरह 5 वाला 20 में 10 वाला 30 में और 20 वाला 50 में मिल रहा है वही तंबाकू के पैकेट भी 2 रुपए वाली 6 रुपए में वह 5 वाली 15 रुपे में मिल रही है इसी तरह बीडियो के बंडल 30 नंबर छोटा चक्कर बड़ा चक्कर व अन्य बंडल जो 20 20 रुपए में मिलते थे आज वह 50 व 60 रुपए में मिल रहे हैं सुपारी का एक गटका 10 से 15 रुपए का मिल रहा है इसी तरह हर चीजों के भाव किराना व्यापारियों ने अपने अपने हिसाब से बढ़ाकर लोगों से लूट रहे हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply