देवास जीतेगा कोरोना हारेगा, 145 सेम्पल में से 1 कोरोना पॉजिटिव

देवास टाइम्स। देवास के लिए दूसरे दिन भी राहत की खबर आई है। आज कुल 145 सेम्पल कोरोना के प्राप्त हुए जिसमे से मात्र एक 52 वर्षीय महिला निवासी वासुदेवपुरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो कि देवास की कोरोना की जीत पर बढ़ते कदम है।
अतः इनको मिला कर अब देवास में 57 मरीज हो जायेगे।
ओर कुल 21 मरीज स्वस्थ हो कर घर पहुँच गए है। तथा अब तक 7 लोगो की मौत हुई है। अब एक्टिव मरीजो की संख्या 29 हो गई है।

देवास जीतेगा, कोरोना हारेगा के लिये प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार की अपील

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply