अमलतास अस्पताल से फिर एक और अच्छी खबर

देवास/ आज रिपीट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अमलतास अस्पताल से वासुदेव पुरा निवासी 51 वर्षीय अनिता मनधानी, 19 वर्षीय यश, 2 वर्षीय बच्ची बेलिसा, पुष्पकुंज कालोनी इटावा के 54 वर्षीय छोटू खां, रेवाबाग निवासी 70 वर्षीय मीरा राजाराम, राधा गंज निवासी 55 वर्षीय प्रेम लाल पिता रतन, बिहारी गंज निवासी 42 वर्षीय रेखा पति किशोर, तिलकनगर कर्मचारी कालोनी के 63 वर्षीय अब्दुल सत्तार, बिजांना निवासी दीपक पिता केलाश, टोंक कला निवासी 60 वर्षीय पदम् सिंह, कुल 10 पूर्व पाज़िटिव स्वस्थ होकर अपने घर लौटे साथ ही 2 संदिग्ध मरीजों की भी अमलतास से छुट्टी मिल गई है। वही आज ही इंदौर में भर्ती डॉ प्रसन्ना कुलकर्णी भी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ, जिला क्षय अधिकारी डॉ मिश्रा, कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्र्विन सोनगरा, डॉ जगत रावत और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा , देवेन्द्र दुबे द्वारा सुरक्षा किट दे कर पुष्प माला से सभी का कोरोना से जंग जीतने पर स्वागत किया गया। अमलतास अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ताली बजाकर उनको बिदा किया गया।

अमलतास अस्पताल से आज 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

इस अवसर पर अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ ही जिलाधीश डॉ श्रीकांत पांडे एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीतल पाटले को देवास जिले में कोरोना से जंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए और अमलतास को इस सेवा कार्य में भागीदारी का अवसर दिए जाने पर धन्यवाद देते हुए आगे भी हर संभव मदद करने का वचन दिया। उल्लेखनीय है कि देवास जिला प्रशासन के प्रयासों से ही इंदौर तथा उज्जैन जेसे अत्यधिक प्रभावित जिलों के बीच स्थित होने के बाद भी देवास जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply