कपिल शर्मा ने कायस्थ समाज से मांगी माफ़ी

देवास/ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास के जिला अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कपिल शर्मा द्वारा कायस्थ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ट्वीट कर माफी मांगी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय की धार्मिक आस्था विश्वास व परंपरा को आघात पहुंचाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि भारत न केवल सनातन धर्म बल्कि दुनिया के सभी के धर्मों की पवित्र भूमि है लेकिन यदि कोई किसी की आस्था का मजाक उड़ाता है या अवांछित टिप्पणी करें तो इससे नाराजगी से कहीं अधिक निराशा होती है।
पिछले दिनों 28 मार्च को सीने कलाकार कपिल शर्मा द्वारा सोनी टीवी पर अपने कार्यक्रम द कपिल शर्मा शो में कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर टिप्पणी के बाद पूरे देश के कायस्थ समाज में तीव्र आक्रोश था इसी कड़ी में देवास कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री के साथ मिलकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि कपिल शर्मा को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद कपिल शर्मा ने उस संबंधित कार्यक्रम में की गई अपनी बातों के लिए क्षमा मांगी जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रदेश के महामंत्री एवं समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने इस घटना पर आक्रोश जाहिर किया और लाकडाउन होने के कारण सभी समाचार के माध्यम से प्रिंट इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया में कपिल शर्मा से माफी मांगने को कहा गया था और कहा कि दुर्भावना से प्रेरित होकर की जाने वाली ऐसी किसी भी टिप्पणी व्यक्त से सभी को बाज आना चाहिए जिससे किसी के धार्मिक विश्वास को चोट लगे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री रत्नेश श्रीवास्तव ने इस मामले पर भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा उपासना के साथ की पूजा उपासना के साथ ही कागज कलम दवाद के बिना एक कदम भी नहीं चलता परंतु कला के तथाकथित मंच पर भगवान श्री चित्रगुप्त का मजाक कुछ और नहीं बल्कि मानसिक दिवालियापन है यह जानकारी समाज के शहर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव प्रदेश के संगठन सचिव अशोक निगम ने दी एवं समस्त समाज जनों ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply