देवास। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास की ऑनलाइन साधारण सभा एवं चुनाव सम्पन्न हुए। साधारण सभा की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई। तत्पश्चात अध्यक्ष ऋषि सोनी ने विशेष रूप से उपस्थित प्रांत अध्यक्ष सुनील सिंहल का एवं उपस्थित सभी सदस्यों का शाब्दिक स्वागत किया।
सर्वानुमती से 2020-21 के लिए अध्यक्ष स्वाति मूंदड़ा, सचिव राजश्री सोनी एवं कोषाध्यक्ष अंतिम अग्रवाल का चयन हुआ। आने वाले समय मे अपनी सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कैसे कार्य करना एवं सेवा कार्य कैसे बढ़ाना इस पर विचार विमर्श हुआ।
ऑनलाइन मीटिंग की व्यवस्था आई टी विशेषज्ञ ब्रजेश वर्मा ने संभाली। अंत मे आभार आनंद अधिकारी ने प्रकट किया व राष्ट्रगान के साथ मीटिंग का समापन हुआ। यह जानकारी मीडिया प्रभारी बबलू राव ने दी।