योग से होती है इमिनियुटी स्ट्रांग
देवास। देवास व इंदौर में 24 मई को चमेलीदेवी परिवार(अग्रवाल गु्रप) इंदौर ओर संस्था शिखर लोक कल्याण एवं सामाजिक समिति देवास के संयुक्त सत्वधान में ऑनलाइन निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के समन्वयक कपिल व्यास एवं जमील मंसूरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त योगाचार्य भारती थापा ने सभी को योग का प्रशिक्षण दिया एवं बताया कि योग करने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है तथा योग से हमारे शरीर की प्रत्येक बीमारी का नाश संभव है। कार्यक्रम में देवास के लगभग 250 व इंदौर सहित 600 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। कपिल व्यास ने बताया कि यह एक ट्रायल था आने वाले दिनों में पूरे मध्यप्रदेश स्तर पर 5 दिनों का आयोजन किया जाएगा।