श्री हरी गार्डन एवं सोसायटी कर रही निरंतर जन सेवा

शनिश्चरी अमावस्या पर 4 क्विंटल आटे का वितरण
देवास। श्री हरि सोशल एंड वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा स्व.हरिशंकर राठोर की स्मृति में लॉक डाउन में निरंतर आमजन की मदद की जा रही है। सोसायटी अध्यक्ष हीना राठोर ने बताया कि मुस्कान राठोर के साथ मिलकर शनिचारि अमावस्या पर 4 क्विंटल आटा एवं मास्क का वितरण किया गया । हीना राठौर ने कहा कि हमारा लक्ष्य मजबूरी में घर बेठे लोगों की मदद करना है ओर अपने पापा के दिए हुए संस्कार को आगे बढ़ाना है। आपने बताया कि सोसायटी की की ओर से लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद ख़ासकर महिलायें बच्चों की आए दिन मदद की जा रही हैं। सोसायटी द्वारा बस्तियों में जाकर फल नाश्ता खाना बिस्कुट बाँटना तो कभी श्री हरि गार्डन में ज़रूरत के अनुसार महिलाओं को खाद्य सामग्री जैसे आटा, तेल, साबुन, मास्क आदि वितरित किए जा रहे हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply