डॉ. वैजयंती माहेश्वरी की स्मृति मेंं दवाई एवं भोजन एवं अन्य सामग्री वितरित की

देवास। म प्र पश्चिमांचल माहेश्वरी महिला संगठन की पुर्व अध्यक्षा, प्रसिद्ध समाज सेवी , स्वर्गीय डॉक्टर श्रीमती वैजयंती माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में उनके जन्मदिवस पर प्रति वर्ष निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाया जाता था। जिसमें डॉक्टर प्रमोद माहेश्वरी, डॉक्टर पुनीत एवं डॉक्टर प्राची माहेश्वरी अपनी निशुल्क सेवायें देते थेद्ध इस वर्ष लॉक डाउन के चलते ये नही हो पाया तो माहेश्वरी परिवार द्वारा देवास बाई पास पर वहाँ से पैदल जा रहें विस्थापित यात्रियों को भोजन पेकेटस , चरण पादुकायें , दवाईया , पानी की बॉटल , पोहे , पुलाव आदि वितरित किये गये। माहेश्वरी परिवार के इस सेवा भाव को समाज द्वारा सराहा जा रहा है। उक्त जानकारी अशोक सोमानी एवं संजय परवाल ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply