पूछता है देवास में टेकरी को लेकर सवाल उठाये जाने के बाद कलेक्टर शुक्ला ने माताजी की टेकरी का किया निरीक्षण

देवास, 19 जून 2020/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आज माताजी की टेकरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश  दिए कि माताजी की टेकरी पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएं। टेकरी क्षेत्र में झाड़िया हैं, उन्हें साफकर वहां पर पौध रोपण करें, जिससे कि टेकरी और सुदंर दिखने लगे। माता जी की टेकरी पर जहां-जहां पत्‍थरों का क्षरण हो रहा है, वहां पर बरगद के पेड़ लगाए जाए जिससे पत्थरों का क्षरण कम होगा और पत्‍थर नहीं निकलेंगे। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

     कलेक्टर शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए टेकरी क्षेत्र में पानी के बचाव हेतु लगे टीन शेड को व्यवस्थित कर लिया जाएं। उन्होंने टेकरी क्षेत्र परिक्रमा मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि टेकरी क्षेत्र पर लगी लाइटों को दुरूस्त करें तथा परिक्रमा मार्ग व अन्य स्थानों पर लगी कुर्सियों को भी व्यवस्थित किया जाएं। टेकरी क्षेत्र का पर्याप्त सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। इसकी रूप रेखा तैयार की जाएं।

दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाए पालन

     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए कि टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाकर ही दर्शन करवाएं। सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हमेशा रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस बात का भी ध्यान रखें कि दर्शनार्थीगण मास्क लगाए हुए हों। उन्होंने पेयजल के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay