देवास टाइम्स। देवास में कोरोना के आंकड़े रोज बढ़ते जा रहे है। वही आज तक कुल 1102 लोगो की रिपोर्ट ओर आना बाकी है। जो कि एक चिंता का विषय है। क्योकि इन बाकी की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने की संभावना बनी हुई है। वही अब आगे कोई कोरोना मरीज प्राप्त होते है तो उनके कांटेक्ट हिस्ट्री से सैम्पल ओर बढेगे।
यदि ऐसे ही चलता रहा तो देवास कोरोना मुक्त कैसे बनेगा। यह भी सच है कि देवास में पहला कोरोना मरीज भी ग्रमीण में ही निकला था। वही बाद में ग्रामीण क्षेत्र ग्रीन ज़ोन में आ भी गया था। लेकिन आज फिर यह स्थिति उल्टी हो चुकी है और अब निरंतर देवास शहर के साथ साथ ग्रमीण क्षेत्र में भी कोरोना फेल रहा है।
देवास जिले में अभी तक कुल 184 कोरोना मरीज है। वही 116 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके है। वही अभी तक 10 लोगो की मौत भी हो चुकी है। तथा कभी तक एक्टिव मरीजो की संख्या 58 है।वही देवास जिले में कुल कंटेन्मेंट एरिये 33 है।