देवास टाइम्स। देवास के ईदगाह रोड पर नेशनल मेडिकल पर से संचालक शहीद शेख पिता अब्दुल रशीद शेख को कल वेस्ट बंगाल पुलिस ने उठाया है।
जिससे कल से निरंतर सिविल लाइन थाने पर पुछताज चल रही है, उसने अभी तक क्या बताया किसी को नहीं पता, न ही देवास पुलिस अभी तक उसमे कोई स्पष्टिकरण दे पा रही है।
सूत्र बताते है कि नेशनल मेडिकल वालों के चार ट्रक कंजरो को भाड़े पर दे रखे हैं जो ट्रक कंजरो के द्वारा सभी प्रकार की कीमती करोड़ों के सामग्रियों की कंटेनर ट्रक लूट कर लूट में चोरी का माल इनके द्वारा और इनके कुछ और भी अन्य साथियों द्वारा बड़े- बड़े व्यापारियों को माल की खपत की जाती है।
हो सकता है कि इस घटनाक्रम में नेशनल मेडिकल संचालकों के अलावा और भी कई नायाब कोहिनूर हीरे देवास में मौजूद हो सकते है जो इस धंधे में वर्षों से जमे हुए हैं।