पूछता है देवास – कृषि उपज मंडी के बाहर दुर्घटना को निमंत्रण देती खुली पड़ी नाली का कार्य कब होगा पूरा?

देवास टाइम्स/ अप्रैल माह से दुर्घटना को निमंत्रण देती कृषि उपज मंडी के बाहर मक्सी रोड पर नाली खुली पड़ी हुई है जिसको देखने वाला कोई नहीं है। कुछ दिन पूर्व उस नाली में गाय भी गिर चुकी थी। वही कुछ लोगो की गाड़िया भी उतर गई थी। मक्सी रोड के व्यापारियों ने संबंधित अधिकारी से बात की लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। विकास कार्य को लेकर ठेकेदार ऐसे कितनी ही जगहों को खोद कर रख देते है और कार्य भी अधूरा छोड़ देते है। जिस कारण आम लोगो को परेशानी झेलना पड़ती है।

इस विषय पर जब हमारी चर्चा नगर निगम अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया से चर्चा हुई तो उनका कहना है की नाली को साफ सफाई के लिए खोला गया था। अब उसका निर्माण कार्य नए नक्शे के अनुसार कृषि उपज मंडी पूरा करेगी। कृषि उपज मंडी के सचिव ओ.पी. शर्मा के अनुसार टेंडर की प्रोसेस हो चुकी है अगले 15 से 20 दिन में नाली के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

अब देखना यह है की सच में यह कार्य कितने दिनों में पूर्ण होता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay