देवास टाइम्स। देवास में आज कुल 258 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 256 रिपोर्ट नेगेटिव आई। वही 1 रिपोर्ट रिजेक्ट हुई और 1 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई।
पॉजिटिव रिपोर्ट सीआईएसएफ बेरक BNP, पुरुष 29 वर्ष की है। वही कल एक मुधबन कालोनी निवासी पुरुष की रिपोर्ट अमलतास अस्पताल में पॉजिटिव प्राप्त हुई थी।
अब देवास में कोरोना पॉजिटिव मरीज 210 हो गए है। वही कल 5 मरीज स्वस्थ भी हुए है। अब स्वस्थ हुए मरीजो की संख्या 169 हो चुकी है। अभी तक मौत 10 हुई है। अब देवास में एक्टीव मरीजो की संख्या 31 बची है।
