शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर कीचड़ फेंकने से आक्रोश

देवास। शहीदे आजम भगतसिंह, जिन्होने मात्र 14 वर्ष की आयू में स्वतंत्रता की क्रांति का झंडा बुलंद किया था। इंकलाम जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए ब्रिटिश हुकुमत को हिला दिया था। देवास में उनकी प्रतिमा पर कीचड़ फेंके जाने से युवा भगतसिंह क्लब एवं राष्ट्रभक्तों में आक्रोश व्याप्त है।  गाजरा गियर्स चौराहा, स्टेशन रोड पर स्थित शहीद उद्यार में अमर क्रांतिकारी शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की प्रतिमा स्थित है। बीती गुरूवार की रात्रि को असामाजिक, राष्ट्रद्रोही तत्वों द्वारा शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर कीचड़ फेंक दिया गया। प्रात: इस कुकृत्य की जानकारी सामने आने पर राष्ट्रभक्तों में आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा उक्त अंवाछित घटना की  सुचना युवा भगतसिंह क्लब के संयोजक अशोक कहार को दी गई। कहार सुचना मिलने पर कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पंहुचे एवं कीचड़ से सनी भगतसिंह जी की प्रतिमा को साफकर दुग्धस्नान करवाया गया।

कहार ने उक्त कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गाजरा गियर्स चौराहा स्थित शहीद उद्यान पर पुलिस की तैनाती की जाये। उद्यान के समय शाम से लेकर देररात तक असामाजिक एवं नशेड़ी तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है। नशा करते हुए राहगिरों से छेड़छाड़, गालीगलौच करते रहते है। असामाजिक तत्वों द्वारा पूर्व में भी भगतसिंह जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसका विरोध करते हुए युवा भगतसिंह क्लब द्वारा सिटी कोतवाली थाना पर ज्ञापन देते हुए क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं की सुरक्षा एवं असामाजिक तत्वों का उद्यान से प्रतिदिन का जमावड़ा सख्ती से हटाये जाने की मांग की थी। जिस पर ध्यान नहीं दिये जाने के दुष्परिणाम स्वरूप भगतसिंह की प्रतिमा पर कीचड़ फेंकने जैसी अराष्ट्रीय घटना हुई है। युवा भगतसिंह क्लब द्वारा उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी एवं शहीद उद्यान पर सुरक्षा का पहरा लगाये जाने की मांग की है। 

Post Author: Vijendra Upadhyay