कमिश्नर शर्मा ने की विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा

किल-कोरोना अभियान” तहत व्यापक और सघन हेल्थ सर्वे करे – कमिश्‍नर श्री शर्मा

———–

              देवास 27 जून 2020संभागायुक्त आनंद शर्मा ने आज कलेक्टर कार्यालय के  सभाकक्ष में विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आईजी राकेश गुप्‍ता, कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर शिवानी तरेटिया, सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना व अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

 बैठक में कमिश्नर शर्मा ने देवास जिले में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि देवास जिले में अभी तक 213 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज शेष है। देवास जिले में अब तक 6698 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 6290 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। देवास जिले का रिकवरी रेट 80.75 प्रतिशत है।

कमिश्‍न शर्मा ने “किल-कोरोना अभियान” के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि 01 जुलाई से शुरू होने वाले “किल-कोरोना अभियान” तहत देवास जिले में व्यापक और सघन हेल्थ सर्वे और जांच का अभियान चलाया जाए। देवास जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए आवश्यक है कि सब मिलकर अपना योगदान दे। डोर-टू-डोर विस्तृत सर्वे के माध्यम से संदिग्ध रोगी की पहचान कर उपचार किया जाए। “किल-कोरोना अभियान” के साथ-साथ वर्षा जनित बीमारियों का भी सर्वे करे।  बैठक में बताया गया कि “किल-कोरोना अभियान” के लिए सर्वे दलों का गठन किया जाकर इन दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह दल ब्लॉक स्तर पर डाटा एकत्रित कर मॉनिटरिंग करेंगे। गठित दल जिले में चिन्हित घनी और सघन बस्तियों में व्यापक स्क्रीनिंग और सेंपलिंग का कार्य कर “किल-कोरोना अभियान” को सार्थक करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न जिला अधिकारियों का दल इसकी सतत मॉनिटरिंग करेंगे। कोरोना अभियान में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एएनएम, स्वास्थ्य दल का मैदानी अमला जिले में सर्वे का कार्य करेगा।

कमिश्‍नर शर्मा ने विद्यालयों में गणवेश प्रदान करने, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना, गेहूं व चना उपार्जन, श्रम  सिद्धि अभियान, मानसून में मौसमी बीमारियों और बाढ से बचाव की तैयारी, रोजगार सेतु की प्रगति, गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान, खरीफ आदान की आवश्‍यकता तथा प्रबंध, ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना, पथ विक्रेता उत्‍थान योजना(शहरी एवं ग्रामीण), किसान क्रेडिट कार्ड योजना, संबल योजना का क्रियान्‍वयन, वनाधिकार पट्टो के संबंध में निरस्‍त पट्टों का ऑनलाईन दावा तथा निराकरण, बिजली बिलों में राहत के संबंध में, जल जीवन मिशन का क्रियान्‍वयन, स्‍वसहायता समूहों का सशक्तिकरण, कानून व्‍यवस्‍था तथा भू-अर्जन कार्यो की समीक्षा भी की।  

Post Author: Vijendra Upadhyay