कलेक्टर शुक्ला के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में बनेंगी गुणवत्तापूर्ण सेन्ट्रल लैब

लैब में लगेंगीं अत्याधुनिक ऑटोमेटिक जाँच मशीनें

———————————————–

    देवास, 27 जून 2020/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल का सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल के सर्वसुविधायुक्त बनने से अब मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में शासकीय अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता की पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेट लीज रिएजेंट रेंटल आधार पर पैथालॉजी लैब प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में एवं 100 बिस्तरीय सिविल अस्पतालों में पैथोलॉजी लेब के संचालन हेतु निजी सेवा प्रदाता एजेंसी मै. साइंस हाउस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के साथ एक अनुबंध संपादित किया गया है।  

      सिविल सर्जन डॉ अतुलकुमार बिड़वई ने बताया कि राज्य स्तर पर इस प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी डॉ. रूबी खान उपसंचालक लैब सर्विसेस द्वारा जिला अस्पताल में सेन्ट्रल पैथोलॉजी लैब स्थापित करने के लिये उपयुक्त जगह ओर वर्तमान में संचालित ब्लड बैंक, पैथोलॉजी का निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अतुल कुमार बिड़वई एवं आरएमओ डॉ एमएस गोसर ने जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजी लैब हेतु उपयुक्त स्थान की उपलब्धता और उपकरणों की जानकारी डॉ रूबी खान को दी गई  पैथोलॉजी के स्टाफ लैब टेक्नीशियन से वर्तमान में जिला अस्पताल में की जा रही पैथोलॉजी जाँचो के बारे जानकारी प्राप्त की एवं सेंट्रल लैब स्थापित होने पर किस तरह से कार्य किया जाएगा की रूपरेखा के बारे में सभी से चर्चा की गई। डॉ. रूबी ने बताया कि प्रत्येक जिला अस्पताल में पूर्ण स्वचालित यूएसएफडीए द्वारा मान्यता मशीनें पैथोलॉजी लैब में स्थापित की जाएगी पैथोलॉजी जांच की मॉनिटरिंग हेतु लैब एमआईएस सेवा प्रदाता द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि राज्य व जिला स्तर पर अधिकृत अधिकारियों द्वारा मोबाइल पर भी जांच संबंधित जानकारी देखी जा सकेगी एवं मोनिटरिंग की जाएगी पैथोलॉजी लैब में स्थापित नवीन मशीनों पर कार्य करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पैथोलॉजी जांच संबंधित समस्त कार्य विभागीय लैब टेक्नीशियन द्वारा संपादित किया जाएगा डॉ रूबी खान ने कोरोना कोविड-19 की जांच हेतु प्रारंभ की गई True NAAT testing center का भी निरीक्षक कर  ड्यूटीरत टेक्नीशियन से सैम्पल जाँच के बारे में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान जिला मीडिया अधिकारी कमल सिंह डावर, लैब टेक्नीशियन आनंद देशमुख, विजय वर्मा आदिल, रमेश चौहान, आईसीटीसी काउंसलर सुनीता जोशी, अक्षय उपस्थित थे।

आरएमओ डॉ एम एस गोसर ने बताया कि पैथोलॉजी लैब में उपकरणों के रखने के लिए आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म आदि का निर्माण पार्टीशन वॉल अथवा अन्य लघु निर्माण कार्य अथवा मरम्मत कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करा कर पैथोलॉजी लैब स्थापित की जाएगी जिससे जिला अस्पताल में भी स्वचालित मशीनों के द्वारा उच्च स्तरीय पैथालॉजी जांच की सुविधा जिला अस्पताल से आम नागरिकों को मिल सकेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay