भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार कर रहे जनसंपर्क, पन्ना प्रभारी एवं बूथ लेवल की बैठकें भी आयोजित

हाटपिपलिया/देवास।  विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही पन्ना प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्र स्तर पर बूथ सम्मेलनों का आयोजन भी हो रहा है। भाजपा जिला प्रवक्ता शम्भू अग्रवाल ने बताया कि इसी कड़ी में गुरुवार को देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने ग्राम लोहार पिपलिया बूथ क्र 27 व 28 पर पन्ना प्रमुख की बैठक ली। साथ ही ग्राम सुकलिया बूथ न. 32, ग्राम सुनवानी महांकाल बूथ क्र. 33 व 34 में भी पन्ना प्रमुखों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्रीमती पवार ने लोगों से मिलकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होंने ग्राम सिंगावदा बूथ क्रमाक 16 व 17 के बूथ सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को लगातार मेहनत करने और चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए अपील की। 

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया जनसंपर्क प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के पक्ष में कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को भाजपा की शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सरकार को स्थायित्व देने के लिए मतदान करने की अपील की। यादव ने अरलावदा, खजूरिया, रमल खेड़ी, गुराडिया, हमीरखेडी, कांझर, पालखा, महुडिया आदि गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा के कई नेता एवं स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने किया जनसंपर्क

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने गुरुवार को कई गांव में तूफानी जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री चौधरी के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जन व कार्यकर्ता जुड़ते गए। गुरुवार को श्री चौधरी ने केलोद, धनोरा, अनरतिया, रेवाड़ी, टिमरनी, ईश्वरखेड़ी, दखनाखेड़ी, नावदाखेड़ी, मोला, कराडिया, बराय, साजनोद खेड़ा, गजनोद खेड़ा, खतेडिया, और सुतारखेड़ा में लोगों के बीच जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Post Author: Vijendra Upadhyay