एक्जिट पोल पर 7 नवम्बर तक प्रतिबंध

हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020

देवास 01 नवम्‍बर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये 3 नवम्‍बर प्रात: 6 बजे से 7 नवम्‍बर 2020 सायं 6:30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay